(--- आज अनाचरण व् मर्यादाहीनता के युग में जब पुरुष ( एवं स्त्रियाँ
स्वयं भी ) स्वर्ण अर्थात धन, कमाई, भौतिक सुखों के पीछे दौड़ रहे हैं जो
स्वयं इस अनाचरण का मूल है .....स्त्रियों को ही आगे आना होगा ... उन्हें
सीता, दुर्गा, अनुसूया, मदालसा, जीजाबाई , लक्ष्मीबाई बनना होगा, स्वयं
को एवं पुरुष को सदाचार का मार्ग दिखाने ...यही युग की मांग है....)
रघुबर के नाम की भी, सुअना पावंदी है |
लंका तो सोने की, सोना ही सोना है ,
सोना ही खाना-पीना, सोना बिछौना है |
सोने के कपडे-गहने,सोने की बँगला-गाड़ी,
सोने सा मन रखने पर, सुअना पावंदी है || ... सोने की लंका में ....
सोने के मृग के पीछे, क्या गए राम जी,
लक्ष्मण सी भक्ति पर भी, शंका का घेरा है |
संस्कृति की सीता को, हर लिया रावण ने ,
लक्ष्मण की रेखा ऊपर, सोने की रेखा है ||
अपना ही चीर हरण, द्रौपदि को भाया है ,
कृष्ण लाचार खड़े, सोने की माया है |
वंशी के स्वर में भी, सुर-लय त्रिभंगी है ,
रघुवर के नाम की भी रे नर ! पाबंदी है || ...सोने की लंका में ...
अब न विभीषण कोई, रावण का साथ छोड़े ,
अब तो भरत जी रहते, रघुपति से मुख मोडे |
कान्हा उदास घूमे, साथी न संगी हैं ,
माखन से कौन रीझे, ग्वाले बहुधंधी हैं ||
सोने के महल-अटारी, सोने के कारोबारी,
सोने के पिंजरे में मानवता बंदी है |
हीरामन हर्षित चहके, सोने के दाना-पानी -
पाने की आशा में, रसना आनंदी है || ...सोने की लंका में...
कंस खूब फूले-फले, रावण हो ध्वंस् कैसे,
रघुवर अकेले हैं, लंका में पहुंचें कैसे |
नील और नल के छोड़े पत्थर न तरते अब ,
नाम की न महिमा रही सीताजी छूटें कैसे ||
अब तो माँ सीता !तू ही, आशा की ज्योति बाकी ,
जब जब हैं देव हारे, माँ ! तू ही तारती |
खप्पर-त्रिशूल लेके, बन जा रणचंडी है ,
भक्त माँ पुकारें, राम की भी रजामंदी है || --- सोने की लंका में ..||
कंस खूब फूले-फले, रावण हो ध्वंस् कैसे,
रघुवर अकेले हैं, लंका में पहुंचें कैसे |
नील और नल के छोड़े पत्थर न तरते अब ,
नाम की न महिमा रही सीताजी छूटें कैसे ||
अब तो माँ सीता !तू ही, आशा की ज्योति बाकी ,
जब जब हैं देव हारे, माँ ! तू ही तारती |
खप्पर-त्रिशूल लेके, बन जा रणचंडी है ,
भक्त माँ पुकारें, राम की भी रजामंदी है || --- सोने की लंका में ..||
बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक भावनात्मक अभिव्यक्ति ”ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .”
जवाब देंहटाएंआप भी जाने @ट्वीटर कमाल खान :अफज़ल गुरु के अपराध का दंड जानें .
सुन्दर अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंसुन्दर अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंbahut achcha
जवाब देंहटाएंधन्यवाद शालिनी जी,...सही कहा ऐसे पढे लिखे से तो अनपढ़ ही अच्छे ...
जवाब देंहटाएं----धन्यवाद टीबी सिंह जी, प्रतिभा एवं मदन जी .
prerak sundar abhivyakti..
जवाब देंहटाएंdhanyvaad ---kavita jee
जवाब देंहटाएं