''नेता जी अभी और ठुकेंगे ''-एक लघु कथा
भरे बाज़ार नेता जी की ठुकाई की जा रही थी .महिलाएं चप्पलों,सैंडिलों से उनका बदचलनी का भूत उतार रही थी .अभी अभी उन्होंने ''स्त्री सशक्तिकरण'' के कार्यक्रम में वहां उपस्थित अपनी ही पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकत्री के साथ छेड़छाड़ कर डाली थी .नेता जी के माथे पर बलात्कार जैसे कलंक का टीका भी लग चुका है .दोष सिद्ध न हो पाने के कारण संक्रामक बीमारी के कीटाणु की भांति आराम से छुट्टा घूम हैं और पार्टी के महिला सम्मेलनों में काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं .महिलाओं के द्वारा जोरदार ठुकाई के बाद नेता जी के चेले उन्हें किसी तरह बचाकर उनके बंगले पर ले गए .नेता जी बंगले पर पहुँचते ही बेहोश हो गए .डॉक्टर साहब को बुलाया गया .डॉक्टर साहब ने आते ही उन्हें एक इंजेक्शन लगाया और बोले -''अस्सी साल के हो गए नेता जी .इतनी ठुकाई के बाद भी जिंदा हैं ..कमाल है !खैर थोड़ी देर में होश आ जायेगा .'' डॉक्टर साहब के जाने के दस मिनट बाद नेता जी को होश आया तो उनका वफादार दारू सिंह उनका इशारा देखकर अपना कान उनके मुंह के पास ले गया .नेता जी ने धीरे से पूछा -''दारू वो जो गुलाबी साड़ी में लाल सैंडिल से मुझे पीट रही थी वो कौन थी ....पता लगाओ ....मुझे जँच गयी है वो कसम से !!!
शिखा कौशिक ''नूतन ''
सुन्दर.सार्थक अभिव्यक्ति विवाहित स्त्री होना :दासी होने का परिचायक नहीं आप भी जाने कई ब्लोगर्स भी फंस सकते हैं मानहानि में .......
जवाब देंहटाएंसटीक कटाक्ष !!
जवाब देंहटाएंhttp://minyander.blogspot.in/2013/01/chetanbhagataurbhaiyaji.html
सच में नेताओं ने जाने समझ ही क्या लिया है चरित्र हीन होते जा रहै हैं ज्यादातर नेताओं के इतर रिस्तों की खबरे आम हो गयीं है सच में ये सत्ता का च्यवन प्रास खा खाकर हरामजादे होते जा रहै है लैकिन सच में तो बात यह भी है कि इन्है एसी महिलाऐ भी तुरंत ही मिल जाती हैं क्या कहैं शायद ऐसी महिलाऐ भी कहीं न कहीं दोषी हैं हाँ लेकिन यह बात भी है कि कभी कभी सीधी सच्ची महिलाऐ भी किसी न किसी मजबूरी मे इनका शिकार हो जाती हैं।इसलिए नेता जी की पिटाई सही ही है अभी असम में काग्रेसी नेता जी भी इन्हीं कारानामों के कारण महिलाओं ने खूब फुटबाल व क्रिकेट खेला है। आभार अभिव्यक्ति के लिए
जवाब देंहटाएंसार्थक अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंसटीक कटाक्ष।
जवाब देंहटाएंसही कहा ज्ञानेश ...ऐसी महिलायें सभी को मिल ही जाती हैं ... तभी तो इनका हौसला बढ़ा रहता है.....
जवाब देंहटाएं