शम्मे जलने लगे आप ने क्या किया |
दिल मचलने लगे आप ने क्या किया |
अपनी मासूम दुनिया में खोये थे हम,
चाह में खोगये आपने क्या किया ।
अपनी राहों में थे हम, चले जारहे,
आप क्यों मिल गये आपने क्या किया ।
खुद की चाहत से दिल अपना आबाद था,
आस बन आ बसे, आपने क्या किया ।
जब खिलाये थे वो पुष्प चाहत के तो,
फ़ेर रुख चल दिये आपने क्या किया ।
साथ चलते हुए आप क्यों रुक गये,
क्यों कदम थक गये आप ने क्या किया ।
श्याम ,अब कौन चाहत का सिज़दा करे,
नाखुदा बन गये आपने क्या किया ॥
दिल मचलने लगे आप ने क्या किया |
अपनी मासूम दुनिया में खोये थे हम,
चाह में खोगये आपने क्या किया ।
अपनी राहों में थे हम, चले जारहे,
आप क्यों मिल गये आपने क्या किया ।
खुद की चाहत से दिल अपना आबाद था,
आस बन आ बसे, आपने क्या किया ।
जब खिलाये थे वो पुष्प चाहत के तो,
फ़ेर रुख चल दिये आपने क्या किया ।
साथ चलते हुए आप क्यों रुक गये,
क्यों कदम थक गये आप ने क्या किया ।
श्याम ,अब कौन चाहत का सिज़दा करे,
नाखुदा बन गये आपने क्या किया ॥
साथ चलते हुए आप क्यों रुक गये,
जवाब देंहटाएंक्यों कदम थक गये आप ने क्या किया ।
खूबसूरत गज़ल....
धन्यवाद पूनम जी
जवाब देंहटाएंदीपावली का त्यौहार आपके लिए मंगलमय हो
जवाब देंहटाएंअब अपनी टिप्पणी के साथ अपनी पसंद अनुसार कोई भी ग्रीटिंग भेजें
dhanyvad vineet jeee....
जवाब देंहटाएं