टॉइलेट नहीं तो दुल्हन नहीं
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राजस्थान में महिलाओं को संबोधित करते हुए जो कहा है वह सटीक भी है और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सही है -
नई दिल्ली ।। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने टॉइलेट से जुड़े विवादित बयान देने का सिलसिला जारी रखते हुए कहा है कि जिन घरों में टॉइलेट न हो उन घरों में लड़कियों को शादी नहीं करनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने यह भी कह दिया कि कोई खुले में शौच करे तो उसे जेल भेज देना चाहिए।
राजस्थान के कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप उन घरों में शादी न करें जहां टॉइलेट न हो।' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'शादी से पहले आप राहु-केतु और मगंल आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए ज्योतिषियों से संपर्क करती हैं। इन सबके साथ ही यह भी जरूर देख लिया कीजिए कि जिस घर में आपकी शादी होने वाली है वहां टॉइलेट है या नहीं। टॉइलेट नहीं तो दुल्हन नहीं।'
महिलाओं को जागरूक होकर इस सलाह को न केवल मानना चाहिए बल्कि अन्य महिलाओं को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करना चाहिए .
शिखा कौशिक 'नूतन'
सटीक बात अच्छा लिखा है
जवाब देंहटाएंright view by jayram ji and shikha ji
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया!
जवाब देंहटाएं--
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जय माँ |
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें ||
बहुत बढ़िया विषय-
जवाब देंहटाएंबधाई |
तनिक हास-परिहास-
जाती जब बाहर सखी, मन की लूँ बतलाय |
गाँव राँव की चटपटी, न्यूज भी जाती पाय |
न्यूज भी जाती पाय, मर्दवा उसका पागल |
दारु पीकर रोज, बके है उसको अलबल |
छोटी करे ना व्याह, उसे मैया समझाती |
देती सही जवाब, माँ गुस्सा हो जाती ||