कृष्ण जन्म अष्टमी पर शुभकामनाएं |
जसोदा तेरा लल्ला कितना सलोना है ,
पालने में झूलता चंदा सा खिलौना .
कान्हा को बाँहों का झूला झुलाएंगे ,
मीठी मीठी लोरी सुनाकर सुलायेंगें ,
ममता की बरखा से उसको भिगोना है .
जसोदा तेरा लल्ला ....
ले गोद कान्हा को गोकुल घुमाएंगे ,
गैय्या दिखाएंगें उपवन घुमायेंगें ,
मखमल सा कोमल ये गोकुल का छौना है .
जसोदा तेरा लल्ला .....
कहते हैं सब ये जग का खिवैय्या है ,
हमारे लिए तो बस ये कन्हैय्या है ,
ये ही हमारा रत्न-धन-सोना है .
जसोदा तेरा लल्ला ....
शिखा कौशिक
[भक्ति अर्णव ]
*राधे तूने मुरली क्यों है चुराई ?
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंप्रस्तुत कवितायें उत्तम हैं।
जवाब देंहटाएंसुन्दर ...जय कन्हैया की...
जवाब देंहटाएंaapko bhi shri krishn janmashtmi kee vaisee hi sundar sumadhur shubhkamnayen jaisee aapne ham sabhi ko dee hain.
जवाब देंहटाएं