हिसाब ना माँगा कभी
अपने गम का उनसे
पर हर बात का मेरी वो
मुझसे हिसाब माँगते रहे ।
जिन्दगी की उलझनें थीं
पता नही कम थी या ज्यादा
लिखती रही मैं उन्हें और वो
मुझसे किताब माँगते रहे ।
काश ऐसा होता जो कभी
बीता लम्हा लौट के आता
मैं उनकी चाहत और वो
मुझसे मुलाकात माँगते रहे ।
कुछ सवाल अधूरे रह गये
जो मिल ना सके कभी
मैंने आज भी ढूंढे और वो
मुझसे जवाब माँगते रहे ।
- दीप्ति शर्मा
अपने गम का उनसे
पर हर बात का मेरी वो
मुझसे हिसाब माँगते रहे ।
जिन्दगी की उलझनें थीं
पता नही कम थी या ज्यादा
लिखती रही मैं उन्हें और वो
मुझसे किताब माँगते रहे ।
काश ऐसा होता जो कभी
बीता लम्हा लौट के आता
मैं उनकी चाहत और वो
मुझसे मुलाकात माँगते रहे ।
कुछ सवाल अधूरे रह गये
जो मिल ना सके कभी
मैंने आज भी ढूंढे और वो
मुझसे जवाब माँगते रहे ।
- दीप्ति शर्मा
ज़िन्दगी कब अपना पूरा हिसाब देती है ,सपनो की किताब देती है .बढ़िया रचना है आपकी बधाई . . कृपया यहाँ भी दस्तक देवें -
जवाब देंहटाएंram ram bhai
सोमवार, 23 जुलाई 2012
कैसे बचा जाए मधुमेह में नर्व डेमेज से
कैसे बचा जाए मधुमेह में नर्व डेमेज से
http://veerubhai1947.blogspot.de/
पुरुष और नारी के स्वाभाव में यही अंतर है .कविता द्वारा बहुत सरलता से आपने इसे प्रस्तुत किया है .आभार
जवाब देंहटाएंram ram bhai
जवाब देंहटाएंमंगलवार, 24 जुलाई 2012
सेहत से जुडी है हमारे सौंदर्य की नव्ज़
अच्छी कविता है..सही लिखा है ..परन्तु यक्ष-प्रश्न यह है कि..आखिर चाहत में गम, उलझनें व सवाल आये क्यों व कहाँ से ...कौन लाया, किसने आने दिए..
जवाब देंहटाएं