''अक्षिता '' [पाखी ]को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें !
सर्वप्रथम हमारी प्यारी सी परी ''अक्षिता '' [पाखी ]को उनके जन्मदिन पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनायें .ऐसी ही प्यारी बेटियों की ओर से अपने शब्दों में प्रस्तुत कर रही हूँ ये रचना -
हम नन्ही -नन्ही देवी हैं ;
हमको है सबसे ये कहना ;
कन्या भ्रूण को मत मारो ;
वे भी हम सबकी हैं बहना .
कन्या उज्जवल करती दो कुल ;
माता,पुत्री, पत्नी,बहना ;
नौ दिन पूजा कर लेने से
नहीं पाप तुम्हारा है धुलना .
[सभी फोटोस गूगल से साभार ]
पूजन नहीं, हमें वचन दो
ऐसे पाप को रोकोगे ;
स्वयं कभी ऐसा करने की
मन से भी ना सोचोगे .
[रविकर जी -माफ़ कीजियेगा पोस्ट जल्दी कर रही hun आपकी पोस्ट के ऊपर पर अक्षिता को बधाई तो आज ही देनी होगी ना ]
शिखा कौशिक
शालिनी कौशिक
नन्ही परी को जन्म-दिन पर ढेर सारी बधाईयां
जवाब देंहटाएंHAPPY BIRTHDAY TO AKSHITA AND THANKS TO SHIKHA JI .mere jile ke neta ko C.M.bana do and 498-a
जवाब देंहटाएंजी कोई बात नहीं --
जवाब देंहटाएंकृष्णा की संरक्षिता, स्नेहिल आशीर्वाद ।
जन्मदिवस की शुभ घडी, बाजे मंगल-नाद ।
बाजे मंगल-नाद, फैलती कीर्ति-पताका ।
रोशन करती नाम, पिता दादा जी माँ का ।
विद्या बुद्धि विवेक, बढ़े हर पाख अक्षिता ।
ताके ईश्वर नेक, कृष्णा की संरक्षिता ।।
Akshita ko hamari taraf se bhi janm din ki shubhkamnayen...
जवाब देंहटाएंThanks for all Birthday Wishes !
जवाब देंहटाएंमेरी ममा श्रीमती आकांक्षा यादव हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड-2012 के लिए नामित हुई हैं. कृपया उन्हें एस.एम्.एस. द्वारा अपना मत देकर विजित बनायें. इसके लिए आपको 54242 पर HTW 73 लिखकर एस. एम्. एस. करना होगा. यह प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी. तदनुसार अपने मित्रों और परिवार-जनों को भी प्रेरित करें !!