हरदोई/एजेंसी ! बेटी के हाथ पीले करने की खातिर किसी बाप को अगर पहले अपने हाथ पीले करने पडे़ तो यह सुनने में ही अजीब लगेगा लेकिन उत्तरप्रदेश के एक जिले में बेटी की शादी के लिए पहले पिता के विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव का है। शादी करने वाले बुजुर्ग पिता की दस संतानों में सात जीवित हैं। हरदोई के बेनीगंज थाने के बक्सापुर गांव की दो बहुए उषा वर्मा समाजवादी पार्टी की सांसद और राजेश्वरी देवी विधायक हैं। इस गांव के रहने वाले दलित बिरादरी के रामौतार ने करीब बीस साल पूर्व अपने बडे़ भाई की साली को गरीबी के कारण विवाह नहीं कर पाने के कारण अपने साथ रख लिया था तब से दोनों एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहते थे और दोनों के दस बच्चे भी हुए जिनमें से सात जीवित हैं। एक पुत्र सबसे बड़ा और बाकी छह बेटियां हैं। दोनों इतने साल एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहते रहे लेकिन शादी करने की जो वजह बनी वह इनकी बेटी थी। दर असल रामौतार जब अपनी बेटी का विवाह करने के लिए रिश्ता देखने गया तो लोगों ने उससे उसके विवाह को लेकर सवाल किया । चूंकि विवाह नहीं किया है। इसलिए वह अपनी बेटी का कन्यादान नहीं कर सकेगा। इस समस्या को जब उसने अपने परिवार में बताया तो उसके सगे संबंधियों ने मिलकर उसे विवाह करने की सलाह दे डाली । शुभ मुहूर्त में विवाह का आयोजन किया जिसमें रामौतार दूल्हा बना और जिसे उसने बीस साल पत्नी के रूप में रखा था वह दुल्हन बनी। उसके बाद गांव के लोग रामौतार को दूल्हा बनाकर उसी के घर बारात लेकर पहुंचे जहां लंबे समय से साथ रह रही राजरानी दुल्हन के रूप में सजी उसका इंतजार कर रही थी । बारात में रामौतार का लड़का बाहर होने के कारण नहीं शामिल हुआ जबकि उसकी बेटियां बाप की बारात में शामिल हुई उसके बाद सगे संबंधियों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में अदा की गई और लोगों को दावत दी गई। Source : http://pyarimaan.blogspot.in/2012/03/blog-post_30.html |
'भारतीय नारी'-क्या होना चाहिए यहाँ जो इस ब्लॉग को सार्थकता प्रदान करे ? आप साझा करें अपने विचार हमारे साथ .यदि आप बनना चाहते हैं 'भारतीय नारी ' ब्लॉग पर योगदानकर्ता तो अपनाE.MAIL ID प्रेषित करें इस E.MAIL ID PAR-shikhakaushik666@hotmail.com
पेज
▼
vaidh santan ka hak pana har santan ka hak hai .yadi ko maryada ko langhta hai to use isi tarah bad me uski paridhi me aana hi padta hai .live in -hamari sanskriti me vaidh nahi hai to nahi hai .
जवाब देंहटाएंक्या कहूँ अपने इंडिया में तो जो हो वो कम है।
जवाब देंहटाएंलिविंग टुगेदर और परम्परा का एक और आयाम .
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही किया...अब वह स्त्री,कानूनन पत्नी बन गई!
जवाब देंहटाएंसार्थक पोस्ट , आभार.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग" meri kavitayen" की नयी पोस्ट पर भी पधारने का कष्ट करें.
सार्थक पोस्ट , आभार.
जवाब देंहटाएं----यह लिव इन रिलेशन ..पश्चिम आज ढूंढ रहा है और उसकी नकल में हम....यह बात भारतीय समाज में कब की होकर गुजर भी गयी...अपनी सामाजिक-कमियों के कारण मान्यता प्राप्त न हो सकने के कारण....
जवाब देंहटाएं--- गलत प्रथा तो गलत ही रहेगी...चाहे कोई भी उसे चोरी-चोरी करता रहे....और चोरी कभी वैध नहीं होती .... क्या हमारी सरकार, कोर्ट, समाज सोचेगा...