यादों के झरोखे से,
जब तुम मुस्कुराती हो ;
मन में इक नयी उमंग -नयी-
कान्ति बन कर आती हो |
उस साल तुम अपनी,
नानी के यहाँ आई थीं ,
सारे कैम्पस में, एक -
नयी रोशनी सी लाई थीं |
वो घना सा रूप-
वो घनी केशराशि ;
हर बात में घने-घने -
कहने की अभिलाषी |
उसके बाग़ की बग़ीचों की,
फूलपत्ती और नगीनों केी।
हर चीज़ थी घनेरी-घनेरी,
जैसे आदत हो हसीनों केी ।
गर्मी की छुट्टी में,
मैं आऊंगी फ़िर ।
चलते चलते तुमने,
कहा था होके अधीर ।
अब न वो गर्मी आती है ,
न वैसी गर्मी की छुट्टी ।
शायद करली है तुमने,
मेरे से पूरी कुट्टी ॥
जब तुम मुस्कुराती हो ;
मन में इक नयी उमंग -नयी-
कान्ति बन कर आती हो |
उस साल तुम अपनी,
नानी के यहाँ आई थीं ,
सारे कैम्पस में, एक -
नयी रोशनी सी लाई थीं |
वो घना सा रूप-
वो घनी केशराशि ;
हर बात में घने-घने -
कहने की अभिलाषी |
उसके बाग़ की बग़ीचों की,
फूलपत्ती और नगीनों केी।
हर चीज़ थी घनेरी-घनेरी,
जैसे आदत हो हसीनों केी ।
गर्मी की छुट्टी में,
मैं आऊंगी फ़िर ।
चलते चलते तुमने,
कहा था होके अधीर ।
अब न वो गर्मी आती है ,
न वैसी गर्मी की छुट्टी ।
शायद करली है तुमने,
मेरे से पूरी कुट्टी ॥
Nice .
जवाब देंहटाएंbahut komal pyaari se rachna.
जवाब देंहटाएंश्रंगार रस का अच्छा चित्रण
जवाब देंहटाएंअब न वो गर्मी आती है ,
जवाब देंहटाएंन वैसी गर्मी की छुट्टी ।very nice.
धन्यवाद.....प्रग्या, राजेश,ममता व निशा जी....आभार...
जवाब देंहटाएंsundar panktiya..
जवाब देंहटाएंगुप्त जी की सुन्दर रचना प्रस्तुति हेतु आभार!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखा
जवाब देंहटाएंबधाई.
मेरे ब्लॉग को पढने और जुड़ने के लिए क्लीक करें इस लिंक पर.
http://dilkikashmakash.blogspot.com/
धन्यवा आशाजी, किशोर जी एवं कविता जी.....
जवाब देंहटाएं