इत्मिनान से जी लूँ
लिख लूँ कुछ नगमें
जो ज़ज्बात से भरें हों
फिर सोचूँगी की मुझे
अब क्या करना है |
गढ़ लूँ कुछ नये आयाम
सतत बढूँ दीर्घ गूंज से
ले मैं रुख पर नकाब
फिर सोचूँगी की मुझे
अब क्या करना है |
स्मरण कर उन्मुक्त स्वर
स्वछन्द गगन में टहलूं
सहजभाव से स्मृतियों में
कुछ ख्यालों को छुला लूँ
फिर सोचूँगी की मुझे
अब क्या करना है |
महसूस कर लूँ एहसास
तेरे यहाँ आने का
बरस जाये बरखा
सावन भर आये और
तुझसे मिलन हो जाएँ
फिर सोचूँगी की मुझे
अब क्या करना है |
--- दीप्ति शर्मा
you have expressed deeply your feelings .keep it up .thanks
जवाब देंहटाएंबरस जाये बरखा
जवाब देंहटाएंसावन भर आये और
तुझसे मिलन हो जाएँ
फिर सोचूँगी की मुझे
अब क्या करना है |
बहुत खूब!
kalamdaan.blogspot.com
सजीव अभिव्यक्ति सुन्दर मनोहर .नव वर्ष मुबारक .
जवाब देंहटाएंअपने अंतर्मन को कितनी सजीवता से उकेरा है |
जवाब देंहटाएंaap sabhi ka bahut bahut sukriya
जवाब देंहटाएं