[समस्त भारतीय नारी ब्लॉग परिवार की ओर से दीप्ति आपकी प्यारी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मैं अपने इस गीत के माध्यम से प्रेषित कर रही हूँ -
चिड़ियों सी चहकती है ,फूलों सी महकती है ;
चिड़ियों सी चहकती है ,फूलों सी महकती है ;
सूरज की लाली है ;हर बात निराली है
खुशियों की खुशबू बन सारे घर में महकती है
खुशियों की खुशबू बन सारे घर में महकती है
वो है मेरी बहना उसका है क्या कहना !
मेरे हर सपने में सच का रंग भर देती है
जो मैं उदास हूँ ,खुश मुझको कर देती है
मुझ पर तो वो अपनी जान छिड़कती है
वो है मेरी ......
मैं हार कभी जाऊं वो मुझको समझाती है;
ये धूप छाँव का खेल क्यों आंसू बहाती है ;
गम के अंधेरों में बिजली सी कड़कती है
वो है मेरी बहना .....
हम आपस में लड़ते हैं फिर हाथ मिला लेते हैं ;
जो भूल कोई हो जाती हम याद दिला देते हैं ;
उसके दिल की धड़कन मेरे दिल में धड़कती है ,
वो है मेरी बहना .....
shikha kaushik
shikha kaushik
बहुत सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंबधाई और जन्म दिन की भी शुभ कामनाये
जन्म दिन की बहुत शुभकामनाये....
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएं