दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
'' भारतीय नारी ब्लॉग '' के सभी सम्मानित योगदानकर्ताओं व् पाठकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें !
दीपों का उत्सव आया है,
दीपों का उत्सव आया है .
तम का अभिमान घटाने को ;
दुष्टों का दंभ मिटाने को ;
आशा कलिया चटकाने को ;
खुशियों के दर खटकाने को ;
दीपों का उत्सव आया है,
दीपों का उत्सव आया है .
सोया विश्वास जगाने को ;
मायूसी दूर भगाने को ;
नयनों में स्वप्न सजाने को ;
नए तराने गाने को ;
दीपों का उत्सव आया है,
दीपों का उत्सव आया है .
शिखा कौशिक
सुंदर दीपों का उत्सव आया है,
जवाब देंहटाएंहर घर जगमगाया है |---अति सुंदर ...आपको भी ज्योतिपर्व की शुभकामनाएं |
दीप पर्व की शुभकामनाएं......
जवाब देंहटाएं