पेज

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

''बिटिया रानी ''

कन्या भ्रूण हत्या को बंद कीजिये क्योंकि बेटियां बहुत प्यारी होती हैं .क्या नहीं ?पढ़िए यह कविता -

''बिटिया  रानी  ''



Beautiful Little Girl Stock Photo
दादा जी कहते हैं मुझको ' राजदुलारी '  ,
दादी  कहती - मेरी पोती ' सबसे प्यारी' ,
पापा ' प्रिंसेस' कहते मुझको गोद उठाकर,
मम्मी कहती ' ब्यूटी क्वीन' गले लगाकर,
कहें 'लाडली' चूम के माथा नाना-नानी ,
मामा-मौसी कहते हैं ' परियों की रानी' ,
सारे घर में चहक-चहक  चिड़िया बन घूमूं  ,
पाकर सबका स्नेह  ख़ुशी से मैं  हूँ  झूमूं  .
                                     शिखा कौशिक 
[सभी फोटो गूगल से साभार ]

2 टिप्‍पणियां:

  1. शिखा जी बच्चों के मन को आप जितनी अच्छी तरह समझती हैं उतनी ही खूबसूरती से शब्दों में बयाँ भी करती हैं आभार


    वह दिन खुदा करे कि तुझे आजमायें हम

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर रचना , सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं